Quantcast
Channel: gurtur goth
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1686

रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास मजदूर समेत अन्य पदों के लिए वेकेंसी

$
0
0





64 COY ASC (SUP), टाइप ‘सी’,पुणे, रक्षा मंत्रालय ने अस्थायी आधार(जिसे बाद में स्थायी किया जा सकता) पर ग्रुप-सी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 मार्च 2017(रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2017(रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक
पदों का विवरण:
टिनस्मिथ- 01 पद
कारपेंटर- 01 पद
लेबर/इंडस्ट्रियल मजदूर- 02 पद
उपर्युक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होना एवं य्म्मिद्वार को सम्बन्धित ट्रेड में पारंगत होना आवश्यक है.
आयु सीमा : सामान्य वर्ग के लिए- 18 से 25 वर्ष के बीच, ओबीसी के लिए- 03 वर्ष की छूट, एससी/एसटी के लिए- 05 वर्ष की छूट
आवेदन कैसे करें : योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 मार्च 2017(रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 64 कॉय एएससी(एसयूपी), टाइप ‘सी’, नं. 1 डॉ कोयाजी रोड, मराठा वर मेमोरियल के सामने, पुणे- 411001 के पते पर भेज सकते हैं.



New Responsible mached contants Ad



Share


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1686


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>